पोकरण: जोधपुर सड़क मार्ग पर डेडिया गांव के पास एक पिकअप पलटने से करीब 20 लोग घायल हो गए. ये सभी बाबा रामदेव के दर्शनार्थी थे. गाड़ी का टायर फटने से ये हादसा हुआ. पीड़ितों को 108 एम्बुलेंस और कुछ निजी वाहनों की मदद से पोकरण राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है.
बेकाबू हो पलटी पिकअप: 18-20 सवार हुए घायल, 6 की हालत गंभीर - undefined
जोधपुर सड़क मार्ग पर डेडिया गांव के पास एक पिकअप पलटने से करीब 20 लोग घायल हो गए. ये सभी बाबा रामदेव के दर्शनार्थी थे. गाड़ी का टायर फटने से ये हादसा हुआ. फिलहाल गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है.
![बेकाबू हो पलटी पिकअप: 18-20 सवार हुए घायल, 6 की हालत गंभीर People injured in pokaran](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12900880-thumbnail-3x2-pick.jpg)
बेकाबू हो पलटी पिकअप
जानकारी के अनुसार झालावाड़ जिले के निवासी पिकअप गाड़ी में सवार होकर बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने रामदेवरा गए थे. वापिस रामदेवरा से झालावाड़ा जा रहे थे तभी डेडिया गांव के पास तेज रफ्तार में चल रही पिकअप गाड़ी का पीछे वाला टायर फट गया. जिससे असंतुलित होकर गाड़ी पलट गई. हादसे में हुए घायलों को पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार करके जोधपुर रेफर किया. पुलिस ने सभी घायलों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है
Last Updated : Aug 28, 2021, 2:32 PM IST
TAGGED:
Pokaran Jaisalmer