पोकरण (जैसलमेर).पोकरण नगरपालिका के चुनाव का बिगुल बज गया है. 28 जनवरी को होने वाले नगरपालिका के चुनाव को लेकर जहां एक ओर उम्मीदवारों ने अपने- अपने वार्डों में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों की ओर से भी वार्डों में सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते वार्डों और वार्डवासियों में इन दिनों आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर काफी उत्साह नजर आने लगा है.
पालिका चुनाव को लेकर इन दिनों जहां भाजपा के पदाधिकारियों की ओर से दावेदारों से आवेदन पत्र लिए गए हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के पदाधिकारी अपने प्रत्याशियों को लेकर काफी आश्वस्त नजर आने लगे हैं.
भाजपा में पर्यवेक्षक ने टीमों का किया गठनः
आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने कमर कस ली है. नगरपालिका चुनाव से पूर्व वार्डों में प्रबल दावेदारों के सर्वे कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते पर्यवेक्षकों की ओर से 25 वार्डों के लिए 7 टीमों का गठन किया गया है. जिसमें प्रत्येक टीम में एक प्रभारी और दो कार्यकर्ता शामिल है. टीमों की ओर से आगामी तीन दिनों में वार्डों का सर्वे कर प्रबल दावेदारों की रिपोर्ट पर्यवेक्षक को सौंप दी जाएगी.