राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में केंद्रीय मंत्री शेखावत और कैलाश चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार - Pokaran News

जैसलमेर के भीखोड़ाई में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से एडवोकेट सरवर खां के समर्थन में मतदान करने की अपील की.

Panchayat Election 2020,  Pokaran News
निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार

By

Published : Nov 24, 2020, 9:25 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). जिले के भीखोड़ाई में मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट सरवर खां मेहर के समर्थन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से एडवोकेट सरवर खां के समर्थन में मतदान करने की अपील की.

मंत्री सालेह मोहम्मद ने खेलाना में ग्रामीणों को किया संबोधित

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को भीखोड़ाई में निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट सरवर खां मेहर के समर्थन में ग्रामीणों की सभा ली. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया. बता दें कि वार्ड संख्या 11 के चुनाव आगामी 27 नवंबर को होने हैं.

पढ़ें-राजस्थान : निकाय चुनाव को लेकर BJP प्रत्याशियों के नामों पर मंथन, 26 नवंबर तक सभी प्रत्याशियों की घोषणा

मंत्री सालेह मोहम्मद ने खेलाना में ग्रामीणों को किया संबोधित...

पोकरण पंचायती राज चुनाव को लेकर मंगलवार को मंत्री सालेह मोहम्मद खेलाना गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस ने हमेशा ही आमजन की भावनाओं को प्राथमिकता दी है और उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए उनके कार्यों को प्राथमिकता से किया है.

सालेह मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन की पार्टी है. साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन के विकास के लिए कांग्रेस ने भणियाणा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है. इसी विकास की गंगा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी मतों से जीताने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details