जैसलमेर. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने वर्ष 2012 में भारत आए एक पाक विस्थापित डॉ. खोजराज सिंह पुत्र मेहताब सिंह को नागरिकता प्रमाण पत्र देकर भारतीय नागरिकता प्रदान की. नागरिकता प्रमाण पत्र (Pak migrant gets Indian citizenship) को पाते हुए पाक विस्थापित डॉ. सिंह का चेहरा खिल उठा. उन्होंने जिला कलेक्टर टीना डाबी सहित राज्य सरकार और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया.
उल्लेखनीय है कि डॉ. मेहताब सिंह 2012 में पाकिस्तान के सनघर सिंध जिले से भारत आए थे और जैसलमेर में रह रहे थे. लेकिन गत 10 वर्षों से भारतीय नागरिकता का इंतजार कर रहे थे. ये अपने वर्ष 2019 से लंबित नागरिकता आवेदन को लेकर जिला कलक्टर टीना डाबी से मिले. कलक्टर ने इनके आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्धारित प्रक्रिया के तहत इनके भारतीय नागरिकता प्रदान करने सम्बंधी आदेश जारी कर दिए.