राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर से प्रवासियों की 140 से अधिक बसों से गृह राज्यों के लिए हुई रवानगी

राज्य सरकार के निर्देशानुसार दूसरे राज्यों के प्रवासियों को जैसलमेर से उनके गृह राज्य भेजने की कवायद मंगलवार को भी दिनभर बनी रही. इसी क्रम में सोमवार को लगभग 140 से अधिक बसों से हजारों श्रमिकों की रवानगी हुई है. इनमें अधिकतर मध्यप्रदेश और पंजाब के श्रमिक शामिल है.

Jaisalmer news, जैसलमेर की खबर
श्रमिकों की 140 से अधिक बसों से गृह राज्यों के लिए हुई रवानगी

By

Published : Apr 28, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 7:51 PM IST

जैसलमेर.राज्य सरकार के निर्देशानुसार दूसरे राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को जैसलमेर से उनके गृह राज्यों में भेजने का दौर मंगलवार को दूसरे दिन भी बना रहा. इन श्रमिकों को जिले के विभिन्न स्थानों से बसों से उनके राज्य भेजा गया. इससे पूर्व सभी बसों को सैनिटाइज किया गया और सभी प्रवासी श्रमिकों को सैनिटाइजर से हैंड वॉश कराया गया. इसके साथ ही चिकित्सकों और मेडिकल टीम की ओर से सभी प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई.

श्रमिकों की 140 से अधिक बसों से गृह राज्यों के लिए हुई रवानगी

वहीं, सभी श्रमिकों को प्रशासन की ओर से मास्क, हैंड वॉश और सैनिटाइजर दिए गए. इसके साथ ही बसों में भी सैनिटाइजर रखवाए गए और रवानगी से पूर्व उनके नाश्ते और पानी आदि की व्यवस्था भी की गई. इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण दिन भर प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्यों में भेजने से संबंधित व्यवस्थाओं में जुटे रहे.

पढ़ें- जैसलमेर: चिंकारा शिकार के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार सोमवार को पहले दिन 140 से अधिक बसों से हजारों प्रवासियों को उनके गृह राज्य भेजा गया, जिसमें पोकरण से 50 बसें, रामदेवरा से 43 बसें, मोहनगढ़ से 37 बसें और रामगढ़ से 14 बसों के जरिए हजारों श्रमिकों को उनके गृह राज्य के लिए भेजा गया है. इन प्रवासी श्रमिकों में अधिकतर मध्यप्रदेश और पंजाब के श्रमिक थे. हालांकि, अभी भी जिले में हजारों प्रवासी श्रमिक फंसे हैं.

Last Updated : Apr 28, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details