जैसलमेर. पोकरण उरमूल ट्रस्ट, यूनिसेफ और अरावली संस्था की ओर से जिलें में चलाये जा रहे नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूकता को लेकर आज उरमूल परिसर पोकरण में जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं और प्रबुद्धजनों के साथ आमुखिकरण कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने की. नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए टीकाकरण आमजन के लिए आवश्यक हैं जिसके प्रति आमजन को जागरूक करना प्रत्येक जनप्रतिनिधि, धर्मगुरू और समाजसेवी का कर्त्तव्य हैं.
यह भी पढ़े:झालावाड़ में खाद्य सुरक्षा योजना से 72 हजार फर्जी नाम हटने से सरकार को 2.60 करोड़ रुपए का फायदा
समाज के पिछड़े वर्ग में टीकाकरण के प्रति जनजारूकता जगाना हमारा कर्तव्य होना चाहिए. समाजसेवी माणकलाल चंदेल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा की टीकाकरण को बढ़ावा देने में समाजसेवी आगे आए और समाज के पिछड़े वर्ग को जागरूक करें ताकि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके. कार्यशाला में उरमूल के संकुल समन्वयक पंकज केवलिया ने जैसलमेर जिले की टीकाकरण और संस्थागत प्रसव की वर्तमान स्थिती से अवगत करवाया.