पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के चाचा गांव में संत प्रतापपुरीजी महाराज के सानिध्य में मंगलवार को स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह के आयोजनकर्ता युवा समाजसेवी एम अली मेहर ने बताया कि आपसी सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सर्वधर्म समभाव की भावना को बढावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए तारातरा मठाधीश संत प्रतापपुरीजी महाराज ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा राष्ट्र सदियों से आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए विश्व पटल पर पहचाना जाता है. आज हम अलग-अलग क्षेत्र के, अलग-अलग समुदायों के लोग एक जाजम पर, एक ही परिसर में, एक प्रांगण में बैठे हैं. ऐसे क्षणों को देखकर मन को अनोखी खुशी होती है और ये हम सबका दायित्व बनता है कि आपसी भाईचारे के लिए हमेशा अच्छी और सकारात्मक सोच बनाए रखें एवं सभी समुदायों के परस्पर सहयोग से ही राष्ट्र का विकास संभव होता है.