राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ का ऑपरेशन अलर्ट...बढ़ी चौकसी - Independence Day 2022

देश के स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बीएसएफ ने घुसपैठ और तस्करी की आशंका को लेकर ऑपरेशन अलर्ट शुरू किया (Operation Alert on India Pakistan border) है. इसके तहत 11 से 17 अगस्त देश की सरहद के पास कड़ी नजर रखी जाएगी और गश्त बढ़ाई जाएगी. सीमा पर जवानों के साथ अधिकारी भी तैनात रहेंगे.

Operation Alert on India Pakistan border by BSF, Tight vigil at border ahead of Independence Day
स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ का ऑपरेशन अलर्ट, 11 से 17 अगस्त तक रहेगी कड़ी चौकसी

By

Published : Aug 9, 2022, 4:37 PM IST

जैसलमेर. भारत-पाक बार्डर पर BSF की तरफ से ऑपरेशन अलर्ट शुरू किया जा रहा है, जो आगामी 11 से 17 अगस्त तक चलेगा. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एवं घुसपैठ व तस्करी की संभावनाओं को देखते हुए BSF की ओर से यह ऑपरेशन चलाया (Operation Alert on India Pakistan border) जाएगा. इस दौरान BSF की ओर से भारत-पाक सरहद के पास फेंसिंग (तारबंदी) के पास कड़ी नजर रखी जाएगी. अलर्ट के दौरान गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. ऊंटों से गश्त और फुट पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी. BSF के जवानों सीमा पर कड़ी निगरानी रखेंगे ताकि सीमापार से किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके.

बता दें कि 26 जनवरी, 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय दिवस को लेकर सीमा सुरक्षा बल तारबंदी पर अपनी चौकसी को बढ़ा देती है. हालांकि BSF पूरे साल सरहद पर चौकस रहती है, लेकिन इन दिनों ज्यादा अलर्ट हो जाती है. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ-साथ सभी अधिकारी भी सीमा पर रहेंगे तथा चौकसी पर नजर रखेंगे. संवेदनशील इलाकों में अलग से जवानों को तैनात किया जाएगा. इस एक्सरसाइज में बीएसएफ की सभी शाखाओं के अधिकारी, जवान हिस्सा लेंगे.

पढ़ें:2022 तक सील कर दिया जाएगा भारत पाकिस्तान बार्डर

सरहद पर रेगिस्तानी इलाकों से किसी भी तरह की घुसपैठ ना हो इसको लेकर सीमा सुरक्षा बल खास तरह के इंतजाम करती है. इस दौरान सीमा पर BSF जवानों की नफरी ने भी इजाफा किया जाएगा. साथ ही पेट्रोलिंग, खुर्रा चेकिंग सहित कई सुरक्षा संबंधित गतिविधियां BSF की ओस से आमदिनों की तुलना में अधिक की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details