जैसलमेर. भारत-पाक बार्डर पर BSF की तरफ से ऑपरेशन अलर्ट शुरू किया जा रहा है, जो आगामी 11 से 17 अगस्त तक चलेगा. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एवं घुसपैठ व तस्करी की संभावनाओं को देखते हुए BSF की ओर से यह ऑपरेशन चलाया (Operation Alert on India Pakistan border) जाएगा. इस दौरान BSF की ओर से भारत-पाक सरहद के पास फेंसिंग (तारबंदी) के पास कड़ी नजर रखी जाएगी. अलर्ट के दौरान गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. ऊंटों से गश्त और फुट पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी. BSF के जवानों सीमा पर कड़ी निगरानी रखेंगे ताकि सीमापार से किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके.
बता दें कि 26 जनवरी, 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय दिवस को लेकर सीमा सुरक्षा बल तारबंदी पर अपनी चौकसी को बढ़ा देती है. हालांकि BSF पूरे साल सरहद पर चौकस रहती है, लेकिन इन दिनों ज्यादा अलर्ट हो जाती है. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ-साथ सभी अधिकारी भी सीमा पर रहेंगे तथा चौकसी पर नजर रखेंगे. संवेदनशील इलाकों में अलग से जवानों को तैनात किया जाएगा. इस एक्सरसाइज में बीएसएफ की सभी शाखाओं के अधिकारी, जवान हिस्सा लेंगे.