राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: फॉर्च्यूनर गाड़ी पलटने से एक की मौत, 4 घायल - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जैसलमेर के पोकरण के पास एनएच-11 पर जैसलमेर से पोकरण जा रही फॉर्च्यूनर गाड़ी का टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क से दूर पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए पोकरण चिकित्सालय लाया गया, जहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया.

road accident in Pokaran, Fortuner overturned in Pokaran
फॉर्च्यूनर गाड़ी पलटने से एक की मौत

By

Published : Dec 11, 2020, 4:28 AM IST

पोकरण (जैसलमेर).पोकरण क्षेत्र के चाचा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर जैसलमेर से पोकरण की तरफ जा रही फॉर्च्यूनर गाड़ी का स्कूल के सामने टायर फटने से असंतुलित होकर सड़क से दूर जाकर पलटी खा गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस व निजी वाहन द्वारा पोकरण चिकित्सालय लाया गया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 5 दोस्त फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर जैसलमेर से पोकरण की तरफ जा रहे थे. इस दौरान चाचा गांव पास स्कूल के सामने फॉर्च्यूनर गाड़ी का टायर फट गया. जिसके कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से सड़क से नीचे उतर कर पलटी खा गई. गाड़ी पलटी खाने के कारण फॉर्च्यूनर गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार तरणजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं गाड़ी में सवार हरमीत सिंह पुत्र अवतार सिंह, प्रशांत पुत्र थबीरानंद, खुरमीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, सुकर्ण पुत्र अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे हुए पांचों व्यक्तियों को बाहर निकाला तथा निजी वाहन व आपातकालीन सेवा 108 से पोकरण चिकित्सालय पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को जोधपुर रेफर किया गया. इस घटना की सूचना लाठी पुलिस थाने को दी गई.

पढ़ें-प्रसूताओं के साथ भर्ती 3 नवजातों की भी हुई मौत, नहीं चल रहा था इलाज, फिर संक्रमण से हुई मौत या ठंड से

सूचना मिलने पर लाठी पुलिस मौके पर पहुंची तथा 4 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पोकरण चिकित्सालय में इलाज व उपचार के भेजा गया. मृतक के शव को पोकरण के मोचरी में रखा. उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की. वहीं सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सुपरवाइजर नयनदास अपने कार्मिकों के साथ मौके पर पहुंचे तथा राष्ट्रीय राजमार्ग को साफ सुथरा करवाया. बताया जा रहा है कि पांचो दोस्त दिल्ली से जैसलमेर घूमने के लिए आए थे. गुरुवार शाम को जैसलमेर घूमने के बाद वापस दिल्ली जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details