पोकरण (जैसलमेर):मन्नतें लेकरबाबा की समाधि के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी कार अनिंयत्रित होकर पलट गई. हादसे में 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 7 अन्य लोग घायल हैं. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.
दरअसल, जालोर से श्रद्धालु अपने परिवार के साथ सोमवार की सुबह रामदेवरा स्थित बाबा रामदेवजी के समाधि दर्शन के लिए आ रहे थे. इसी दौरान रामदेवरा थाने के पास अचानक गाड़ी का टायर फट गया. इस वजह से गाड़ी में सवार 1 महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 7 अन्य घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर 108 मौके पर पहुंची और गंभीर घायलों को पोकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आया गया. वहीं 2 गंभीर घायल महिलाओं को 108 की सहायता से जोधपुर रेफर कर दिया गया है.