राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी...एक महिला की मौत, 7 घायल - road accident in jaisalmer

जैसलमेर के पोकरण में श्रद्धालुओं से भरी एक कार पलट गई. दुर्घटना इतनी भायनक थी कि एक महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं 7 अन्य लोग हादसे में घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

jaisalmer news in hindi,  road accident in jaisalmer
श्रद्धालुओं से भरी कार पलटने से 1 महिला की मौत

By

Published : Oct 26, 2020, 9:25 AM IST

पोकरण (जैसलमेर):मन्नतें लेकरबाबा की समाधि के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी कार अनिंयत्रित होकर पलट गई. हादसे में 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 7 अन्य लोग घायल हैं. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.

क्षतिग्रस्त गाड़ी

दरअसल, जालोर से श्रद्धालु अपने परिवार के साथ सोमवार की सुबह रामदेवरा स्थित बाबा रामदेवजी के समाधि दर्शन के लिए आ रहे थे. इसी दौरान रामदेवरा थाने के पास अचानक गाड़ी का टायर फट गया. इस वजह से गाड़ी में सवार 1 महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 7 अन्य घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर 108 मौके पर पहुंची और गंभीर घायलों को पोकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आया गया. वहीं 2 गंभीर घायल महिलाओं को 108 की सहायता से जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें:अजमेर: कार-ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत, 3 की मौके पर मौत, 2 घायल

गाड़ी में सवार तुलसीदेवी पत्नी लाभूराम उम्र 60 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं रूपाराम पुत्र बावरराम (50), नाजु पत्नी चम्पाराम (25), चम्पाराम पुत्र लागाराम (30), टपली पुत्री रूपाराम (10), हवली पत्नी बावरराम (55), चेतन पुत्र मेकुराम (11) और सफीदेवी पत्नी रूपाराम (45) घायल हैं. बता दें कि अस्पताल से सफीदेवी और हवली को गंभीर हालत के चलते जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details