पोकरण (जैसलमेर). देशभर में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. अभी तक जैसलमेर जिला इससे अछूता था, लेकिन रविवार शाम पोकरण में कोरोना वायरस का एक मरीज पॉजिटिव पाया गया. जिससे शहर सहित आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मरीज पोकरण के राजकीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है.
पोकरण में मिला कोराना पॉजिटिव 15 जमातियों की हुई थी शहर में एंट्री
पोकरण में बीते 19 मार्च से 23 मार्च तक तबलीगी जमात के 15 लोग आए थे. इन तबलीगी जमात के लोगों ने क्षेत्र में घर-घर जाकर दावत भी की थी. इसके बाद प्रसासन ने तबलीगी जमातियों के सम्पर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच की गई थी. इसके बाद 7 लोगों को पोकरण के राजकीय अस्पताल में आइसोलेटेड किया गया था. इन सभी की प्रथम जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं इसके बाद रविवार शाम एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह भी पढे़ं :कोटा: MBS अस्पताल में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत, रिपोर्ट का इंतजार
कोरोना पॉजिटिव के मरीज की पुष्टि होते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल पोकरण पहुंचे. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवथाओं का जायजा लिया. इसके बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सहित जिले स्तरीय अधिकारी रात साढ़े नौ बजे यहां पहुंचे और शहर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.