राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व आदिवासी दिवस: होटल सूर्यगढ़ में विधायकों से मिला जैसलमेर आदिवासी समाज का प्रतिनिधि मंडल - विधायक रामप्रसाद डिंडोर

रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आदिवासी क्षेत्रों के लिए विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही रविवार को योजनाओं की घोषणा करने के बाद पौधारोपण भी किया गया.

राजस्थान न्यूज, jaisalmer news
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया योजनाओं का लोकापर्ण

By

Published : Aug 9, 2020, 10:44 PM IST

जैसलमेर. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में एक कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आदिवासी क्षेत्रों के लिए विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही कई योजनाओं की घोषणा की गई.

इसके साथ ही रविवार को जैसलमेर के आदिवासी समाज के लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल की ओर से होटल सूर्यगढ़ में विधायक रामप्रसाद डिंडोर डूंगरपुर, राजकुमार रोत चौरासी और रफीक खान से शिष्टाचार मुलाकात की गई. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल की ओर से इन तीनों विधायकों का साफा बांधकर सम्मान किया गया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया योजनाओं का लोकापर्ण

इस दौरान प्रतिनिधि मंडल की ओर से टीएसपी की तर्ज पर जोधपुर संभाग के सभी भीलों को आरक्षण और कृषि कनेक्शन में आरक्षण देने की मांग भी की गई. जिस पर विधायकों की ओर से इन मांगों को मुख्यमंत्री सहित विभागीय मंत्रियों के समक्ष रख कर यथासंभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया गया.

पढ़ें-जैसलमेरः मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों ने किया पौधारोपण

गौरतलब है कि रविवार को विश्व आदिवासी दिवस है और इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि सरकार आदिवासी क्षेत्रों के कल्याण और विकास के लिए संकल्पबद्ध है, साथ ही 9 अगस्त को अवकाश भी घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details