जैसलमेर. सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील माने जाने वाले सीमांत जिले जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया (Mock Drill of Terror attack in Jaisalmer) और एक के बाद एक लगातार हुए भीषण बम धमाकों से न केवल एयरपोर्ट बल्कि आसपास का इलाका भी गूंज उठा तो धुएं का गुब्बारा दूर-दूर तक नजर आया. धमाकों के साथ तीन आतंकवादियों के भी सिविल एयरपोर्ट में घुसने की सूचना पर तत्काल नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानि एनएसजी कमांडो ने तीन स्तरीय सुरक्षा चक्र में आतंकवादियों को घेर लिया.
दरअसल ये नजारा था एनएसजी कमांडो की मॉक ड्रिल का (NSG Conducts Mock Drill). जैसलमेर में आतंकी हमले से निपटने के लिए पहली बार एक बड़े लेवल पर मॉक ड्रिल की गई. इस ड्रिल में एनएसजी, एटीएस, पुलिस और क्यूआरटी के साथ-साथ कई एजेंसियों के 500 से ज्यादा जवानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान भी हकीकत सा नजारा दिखाई दिया. पिछले 2 दिनों से चल रही मॉक ड्रिल के तहत ही गुरुवार रात को एनएसजी कमांडो ने सिविल एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल में आतंकवादियों के कब्जे से सिविल एयरपोर्ट को आजाद करवाया.