राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः पिछले 1 वर्ष से डीएनबी में नहीं आया शिकार का एक भी मामला, अधिकारियों की सतर्कता आई काम

जैसलमेर में पिछले 1 वर्ष में डीएनपी क्षेत्र में एक भी शिकार का मामला सामने नहीं आया. ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय मरू उद्यान में डीएनपी के अधिकारियों और कर्मचारियों शिकारियों को लेकर सजग रहते है, साथ ही समय-समय पर विभिन्न जागरूकता अभियानों को भी चलाते है.

डीएनबी में नहीं आया शिकार का मामला, No case of hunting in DNB
डीएनबी में नहीं आया शिकार का मामला

By

Published : Feb 3, 2021, 5:33 PM IST

जैसलमेर.आमतौर पर सर्दी के दिनों में देखा जाता है कि वन्यजीवों के साथ ही अन्य जीवों की शिकारियों की ओर से शिकार की घटनाएं बढ़ जाती है. बात करें सरहदी जिले जैसलमेर की तो यहां भी पिछले वर्ष हिरण शिकार के कुछ मामला सामने आए थे, लेकिन राष्ट्रीय मरू उद्यान में डीएनपी के अधिकारियों और कर्मचारियों की सजगता और विभिन्न जागरूकता अभियानों का ही नतीजा है कि गत वर्ष डीएनपी क्षेत्र में एक भी शिकार का मामला सामने नहीं आया.

डीएनबी में नहीं आया शिकार का मामला

डीएनपी के उपवन संरक्षक कपिल चंद्रवाल ने बताया कि हालांकि जिले में शिकार के कुछ मामले पिछले वर्ष सामने आए थे, लेकिन डीएनपी क्षेत्र में एक भी शिकार का मामला सामने नहीं आया. उन्होंने बताया कि डीएनपी क्षेत्र में गोडावण सबसे महत्वपूर्ण पक्षी है, गोडावण के साथ अन्य वन्यजीवों की निगरानी फील्ड स्टाफ एवं टेरिटोरियल आर्मी की एक टीम की ओर से की जाती है.

पढ़ें-राजसमंद सीट पर दिवंगत माहेश्वरी की बेटी की दावेदारी के लिए जयपुर दरबार तक लॉबिंग में जुटे नेता

इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष कोरोना काल से पहले विभाग की ओर से डीएनपी क्षेत्र के आसपास के स्कूलों में जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया गया और ग्रामीणों से चर्चा की गई, उसका नतीजा है कि शिकार का कोई मामला नहीं घटित हुआ. चंद्रवाल ने कहा कि इसके अतिरिक्त जिले में कहीं पर भी शिकार के जो भी मामले सामने आए थे वहां विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details