राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर निकाय चुनाव परिणामों में किसी भी दल को बहुमत नहीं, बोर्ड बनाने में निर्दलीय अहम किरदार निभायेगें - जैसलमेर निकाय चुनाव के परिणाम

सरहदी जिले जैसलमेर में निकाय चुनाव के दौरान किसी के चेहरे पर खुशी छाई तो किसी के हाथ लगी निराशा. वहीं चुनाव परिणाम में कांग्रेस को 21, बीजेपी को 20 और निर्दलीय को 4 सीट मिले है. चुनाव परिणामों के बाद दोनों ही दलों को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है, ऐसे में भाजपा और कॉग्रेंस दोनों ही अपना-अपना बोर्ड बनाने के लिए जोड़-तोड़ करने में जुट गई है. वहीं यहां बोर्ड बनाने में निर्दलीय अहम किरदार निभायेगें.

Jaisalmer news , जैसलमेर निकाय चुनाव के परिणाम , जैसलमेर में कोई बहुमत नहीं , जैसलमेर में निकाय चुनाव, results of Jaisalmer body elections

By

Published : Nov 19, 2019, 1:48 PM IST

जैसलमेर.जिले में निकाय चुनाव के मतगणना में 45 वार्डो के लिए पांच राउंड हुए जिसमें प्रत्येक राउंड के परिणाम के बाद दोनों ही दलों में असमंजस बरकरार रहा. पांचवे अंतिम राउंड के बाद आए नतीजों में जहां भाजपा को 20 सीटे मिली है, वहीं कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत हासिल की और इन सबके बीच 4 निर्दलीय प्रत्याशी भी बाजी मारने में सफल हुए है.

जैसलमेर निकाय चुनाव परिणामों में किसी भी दल को बहुमत नहीं

बता दें कि मंगलवार सुबह 8 बजे एस.बी.के. महाविद्यालय में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई था. जिसके लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्थाएं की थी. वहीं चुनाव परिणामों के बाद स्पष्ट बहुमत के अभाव में अब दोनों ही दलों ने निर्दलीय प्रत्याशियों से संपर्क साधना आरम्भ कर दिया है और बोर्ड बनाने को लेकर जोडतोड की राजनीति में जुटे हुए है.

पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: प्रदेश में सबसे छोटी नवगठित नगर पालिका को सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का गौरव

चुनाव परिणामः

  • वार्ड 1- कांग्रेस - निर्मल पुरोहित
  • वार्ड 2- बीजेपी - राजकंवर
  • वार्ड 3- बीजेपी - चरण सिंह
  • वार्ड 4- कांग्रेस - खींव सिंह
  • वार्ड 5- बीजेपी - पुरखाराम
  • वार्ड 6- बीजेपी - मोतीलाल
  • वार्ड 7- बीजेपी - अशोक राम
  • वार्ड 8- निर्दलीय - सकीना
  • वार्ड 9- कांग्रेस - प्रकाश
  • वार्ड 10- बीजेपी - गिरधर सिंह
  • वार्ड 11- निर्दलीय - देवी सिंह
  • वार्ड 12- बीजेपी - शांति
  • वार्ड 13- कांग्रेस - कमलेश छंगाणी
  • वार्ड 14- बीजेपी - गोमती देवी
  • वार्ड 15- बीजेपी - सरला शर्मा
  • वार्ड 16- बीजेपी - सीमा गोपा
  • वार्ड 17- कांग्रेस - नेहा व्यास
  • वार्ड 18- कांग्रेस - दुर्गादेवी
  • वार्ड 19- कांग्रेस - सोढ़ी खातून
  • वार्ड 20- कांग्रेस - हरिवल्लभ कल्ला(निर्विरोध निर्वाचित)
  • वार्ड 21- बीजेपी - गोपाराम
  • वार्ड 22- कांग्रेस - कैलाश कुमार
  • वार्ड 23- कांग्रेस - सुमार खान
  • वार्ड 24- कांग्रेस - प्रवीण सुदा
  • वार्ड 25- बीजेपी - अरुण शर्मा
  • वार्ड 26- कांग्रेस - मृणाली जोशी
  • वार्ड 27- कांग्रेस - फिरदोस
  • वार्ड 28- कांग्रेस - उपदेश कुमार
  • वार्ड 29- कांग्रेस - घनश्याम राम
  • वार्ड 30- कांग्रेस - रूखी
  • वार्ड 31- बीजेपी - पारस गर्ग
  • वार्ड 32- बीजेपी - प्रवीण
  • वार्ड 33- बीजेपी - ओमप्रकाश
  • वार्ड 34- कांग्रेस - सिकंदर खान
  • वार्ड 35- बीजेपी - नरेंद्र कुमार
  • वार्ड 36- कांग्रेस - लीलाधर दैया
  • वार्ड 37- कांग्रेस - चंचल व्यास
  • वार्ड 38- कांग्रेस - दुर्गेश आचार्य
  • वार्ड 39- निर्दलीय - ममता
  • वार्ड 40- बीजेपी - पुष्पा कंवर
  • वार्ड 41- कांग्रेस - प्रेम कंवर
  • वार्ड 42- बीजेपी - विक्रम सिंह
  • वार्ड 43- बीजेपी - नरसिंह ओड
  • वार्ड 44- बीजेपी - जगदान
  • वार्ड 45- निर्दलीय - पिंकू कंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details