राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में ढलान पर है कोरोना संक्रमण, पिछले 2 दिन में कोई नहीं मिला पॉजिटिव - rajasthan covid-19 Case

जैसलमेर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. जिसमें पिछले 2 दिनों में जिले में कुल 209 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई है. इसमें गुरुवार को 136 और शुक्रवार को 73 जांच रिपोर्ट शामिल हैं, सभी नेगेटिव हैं.

Jaisalmer news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जैसलमेर न्यूज
जैसलमेर में दो दिनों से कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं

By

Published : Jan 23, 2021, 8:29 PM IST

जैसलमेर. देश और प्रदेश में पिछले कई महीनों से कोरोना का कहर जारी है. जिसमें बाद करे जैसलमेर की तो, यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, जो कि जैसलमेर वासियों के लिए अच्छी खबर है. जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों में जिले में कुल 209 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई है.

जैसलमेर में दो दिनों से कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं

जिसमें गुरुवार को 136 और शुक्रवार को 73 जांच रिपोर्ट शामिल हैं, जो कि सभी नेगेटिव है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार कम हुआ है. पिछले 3 दिनों में जो कोरोना रिपोर्ट आई है वो सभी नेगेटिव हैं और जिले में अब कोरोना समाप्ति की ओर है. उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से जिले में जो स्कूलें खोली गई हैं.

उनमें जिन विद्यार्थियों के आईएलआई लक्षण दिखाई दे रहे हैं. उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. ताकि विद्यालयों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना के प्रति आमजन की सजगता और कोरोना पर इस प्रकार से काबू पाने का श्रेय केवल चिकित्सा विभाग को ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन, पुलिस, आमजन और मीडिया को भी जाता है.

पढ़ें:राजस्थान में है बेरोजगारी बेशुमार, उपचुनाव में जिताऊ घोड़े पर लगाएंगे दांव: सतीश पूनिया

इन सबके संयुक्त प्रयासों का ही नतीजा है कि आज जैसलमेर में कोरोना गाइड लाइन के प्रति सभी जागरूक है और जैसलमेर कोरोना मुक्त हो रहा है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि अभी कोरोना जड़ से समाप्त नहीं हुआ है. ऐसे में सभी मास्क का नियमित प्रयोग करें और जब भी कोरोना वैक्सीनेशन का समय आए तो उसे जरूर लगवाएं. ताकि जैसलमेर से कोरोना को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details