जैसलमेर. जिला प्रमुख पद पर भाजपा के प्रताप सिंह विजयी हुए हैं. जिला प्रमुख प्रताप सिंह ने स्थानीय जिला परिषद कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रमुख पद का पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने उप जिला प्रमुख भूपेंद्र कुमार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की और उसके बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया है.
जिला प्रमुख के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित जिला प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस जीत के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक करके मेहनत की है, उसका ही नतीजा है कि भाजपा को जीत मिली है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस बार का पंचायतीराज चुनाव भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र प्रताप पुरी के नेतृत्व में लड़ा और जनता ने अपना आशीर्वाद वोटों के रूप में भाजपा को दिया है.