जैसलमेर.जिले के नवनिर्वाचित सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता पर्यटन नगरी जैसलमेर को संवारने की है. जिसमें प्रमुख रूप से सफाई ,बिजली, पानी की समस्या का समाधान जल्द करना है.साथ ही पर्यटन नगरी की समस्याओं को लेकर जल्द ही निर्णय लेकर उसको दूर करने के त्वरित प्रयास किए जाएगें. सोनार दुर्ग की लाइटें बंद होने के सवाल पर उन्होनें कहा कि बहुत जल्द सोनार दुर्ग की बंद पड़ी लाइटों को चालू करवाया जाएगा.साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों पर लाइटों की व्यवस्था की जाएगी.
पर्यटन नगरी जैसलमेर को संवारना पहली प्राथमिकताः नवनिर्वाचित सभापति हरिवल्लभ कल्ला
जैसलमेर में नवनिर्वाचित सभापति के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिसमें नवनिर्वाचित सभापति हरिवल्लभ ने कहा कि जैसलमेर को सुंदर बनाना पहली प्राथमिकता रहेगी.
पढ़ेंःधूमधाम से मनाया गया ठाकुरजी का 55वां विवाह महोत्सव मनाया...
इस पदभार ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित उपसभापति और पार्षदों का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह में सभी वक्ताओं ने नवनिर्वाचित पाषर्दों को बेहतर काम करने और जैसलमेर का नाम विश्व पर्यटन मानचित्र पर अव्वल लाने की बात कहीं, वहीं केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर की जनता को कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही मंत्री ने कहा कि नवनिर्वाचित सभापति और सभी पार्षद मिलकर जैसलमेर के विकास के लिए और यहां आने वाले पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं मिले उसके लिए एकजुट होकर काम करेगें.
वहीं नगरपरिषद में आयोजित इस समारोह में केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित नवनिर्वाचित पाषर्दगण सहित कई जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे.