जैसलमेर.बाड़मेर के बालोतरा की रहने वाली नीतू चोपड़ा ने स्कूटी पर देशभर की यात्रा करने का फैसला लिया है. जिसकी शुरुआत उन्होंने उदयपुर से की है. बता दें कि अपने सफर के दौरान नीतू जैसलमेर पहुंची. इसके साथ ही उन्होने भारत-पाक बार्डर तक स्कूटी पर जाकर ये साबित कर दिया है कि इंसान जो भी ठान ले वो हौसलों से कर ही लेता है. तनोट, लोंगेवला के कठिन सफर को स्कूटी पर आसान कर जैसलमेर आने पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और एनजीओ एक्शन ऐड की सरिता मौर्या ने उनका स्वागत किया.
इस दौरान जिला प्रमुख अंजना ने उनको प्रशंसा पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई भी की. जिला प्रमुख ने बताया की आज हर कोई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम चला रहा है मगर बेटी को आत्मनिर्भर बनाने का नारा देकर उन्हें मोटिवेट करने का जज्बा लेकर एक लड़की पूरे देश में स्कूटी पर सफर कर रही है. ये सुनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ और मैं इनके सफर की सफलता की इनको बधाई देती हूं.
आत्मनिर्भर बनाओ का नारा लेकर एक युवती ने पूरे देश में भ्रमण करने का किया फैसला गौरतलब है की बाड़मेर के बालोतरा की रहने वाली नीतू चोपड़ा ने स्कूटी पर देशभर की यात्रा करने का फैसला लिया है. जैसलमेर में उन्होंने राजकीय कन्या महाविद्यालय में लड़कियों को मोटिवेट भी किया. इस दौरान नीतू चोपड़ा ने कहा कि महिलाओं का आशय है मन में हिम्मत लाने वाली, जो दूसरों को प्रेरित करती है और दूसरों की मदद भी करती है.
उन्होंने जीवन में सफल होने के लिए आत्मविश्वास और हर परिस्थिति के अनुरूप में ढ़लने और चुनौतियों का सामना करने की बात कही. एक निजी संस्था की ओर से संचालित 'लड़कियों घर से बाहर निकलो' अभियान के तहत बालोतरा निवासी नीतू चोपड़ा ने उदयपुर से जैसलमेर तक स्कूटी से राइड की.
पढ़ें- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष ने ली अहम बैठक, बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिए दिशा निर्देश
बेटियों को लेकर देशभर की यात्रा पर निकली नीतू ने स्कूटी को अपने सफर का आधार बनाया है. नीतू ने बताया कि उदयपुर से जोधपुर तक की यात्रा ठीक थी. लेकिन, जोधपुर से बालोतरा तक का रास्ता काफी कठिन था. जोधपुर के आगे धवा सिंधली आदि छोटे स्थानों पर हाईवे पर रोड लाइट नहीं होने के कारण रात के अंधेरे में गाड़ी चलाने में उन्हें काफी कठिनाई हुई. हालांकि यह सफर काफी खतरनाक था.
वहीं, नीतू ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लड़कियों को यह संदेश देना है कि वह भी किसी से कम नहीं है. हर कोई परिजन अपनी बच्ची को अकेले घर के बाहर नहीं भेजता है वो कहते हैं छोटे भाई के साथ जाओ. तो जो ये डर है मैं वो डर खत्म करना चाहती हूं. जैसलमेर से नीतू चोपड़ा पोकरण, रामदेवरा होते हुए जोधपुर जाएंगी और वहां से वे जयपुर जाएंगी. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगी और उसके बाद बालोतरा लौटेंगी. जहां से वह कन्याकुमारी का सफर शुरू करेंगी.