राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के नेशनल रिजल्ट ट्रैकिंग शिविर का आगाज

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में सोमवार को 18 जनवरी से आगामी 22 जनवरी 2021 तक 5 दिवसीय नेशनल डेजर्ट ट्रैकिंग शिविर का आयोजन जैसलमेर में हो रहा है. ट्रैकिंग शिविर में राजस्थान प्रदेश एवं अन्य राज्यों से लगभग 150 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जो आगामी दिनों में जैसलमेर के ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक एवं सामरिक महत्व की जानकारी प्राप्त करेंगे.

Scout Guide Program in Jaisalmer, National Result Tracking Camp of Scout Guide
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के नेशनल रिजल्ट ट्रैकिंग शिविर का आगाज

By

Published : Jan 18, 2021, 3:53 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में सोमवार को 18 जनवरी से आगामी 22 जनवरी 2021 तक 5 दिवसीय नेशनल डेजर्ट ट्रैकिंग शिविर का आयोजन जैसलमेर में हो रहा है. ट्रैकिंग शिविर में राजस्थान प्रदेश एवं अन्य राज्यों से लगभग 150 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जो आगामी दिनों में जैसलमेर के ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक एवं सामरिक महत्व की जानकारी प्राप्त करेंगे.

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के नेशनल रिजल्ट ट्रैकिंग शिविर का आगाज

साथ ही जैसलमेर के सम के रेतीले धोरों पर भ्रमण कर यहां की भौगोलिक एवं ट्रैकिंग के दौरान जैसलमेर की जैव विविधता का भी अध्ययन करेंगे. आज स्थानीय महेश्वरी हवेली से इस ट्रैकिंग कैंप को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की गई और कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

राज्य संगठन आयुक्त जयपुर गोपाराम माली ने बताया कि युवाओं के शारीरिक, मानसिक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है. राजस्थान में कोरोना काल के बाद और इस वर्ष का पहला कैंप जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है और स्काउट रोवर्स व रेंजर्स भी इस शिविर को लेकर उत्साहित नजर आए.

पढ़ें-राजस्थान में राहुल गांधी की किसान रैली करवाने की बात, गहलोत ने केंद्रीय नेतृत्व के पाले में डाली गेंद

प्रतिभागियों का कहना है कि जैसलमेर में इस तरह शिविर का हिस्सा बनना और यहां की कला, संस्कृति, ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण करने का अलग ही अनुभव होगा, जो वे यहां से अपने साथ ले जाना चाहते हैं. उनका कहना है कि स्काउट में अनुशासन पहली प्राथमिकता है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करते हुए वे सभी इस शिविर का आनंद लेना चाहते हैं. साथ ही कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य है. इस शिविर में हिस्सा लेने आए स्काउट प्रतिभागियों का कहना है कि राजस्थान के अलग-अलग जिलों से प्रतिभागी इस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में वे एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखेंगे और अपने अनुभव भी साझा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details