पोकरण (जैसलमेर). जिले में नगर पालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जमीनों के अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया. पार्षदों ने शहर में विकास कार्यों को लेकर बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा, कि मंडल की ओर से शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. शहर में जगह-जगह सड़कें उधड़ी पड़ी हैं. जिससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान कांग्रेस बोर्ड के पार्षद विजय व्यास ने भाजपा पार्षदों का समर्थन करते हुए कहा, कि शहर में सड़कों की हालत खराब है. मंडल को एक पैकेज बनवाकर काम करना चाहिए, जिससे शहर के हालात सुधर सकें.
यह भी पढ़ें- बच्चों से कुकर्म का मामला: वकीलों ने लिया कुकर्मी शिक्षक की पैरवी नहीं करने का फैसला