जैसलमेर. 22 दिन पहले मुस्लिम समुदाय की एक नाबालिग बच्ची के गायब होने के बाद पिछले कई दिनों से उसके परिजनों ने अपहरण का नामजद मामला महिला थाने में दर्ज करवाया था. लेकिन अभी तक ना तो पुलिस नाबालिग को दस्तयाब कर पाई है और ना ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है. जिसके बाद नाराज परिजनों और समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर चक्का जाम कर दिया.
पढे़ं:5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के खिलाफ एसएफआई ने निकाली आक्रोश रैली
वहीं प्रदर्शन को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद रहा. इसी बीच प्रदर्शनकारी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलने की मांग करते रहे और अपना विरोध दर्ज करवाते हुए सड़कों पर ही लेट गए. दोनों ओर से वाहन की आवाजाही रोक दी गई. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द कार्रवाई करने की मांग की.
जैसलमेर में मु्स्लिम समुदाय का प्रदर्शन मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच में जुटी है. पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन कर आगामी 7 दिनों में मामले में नाबालिग को दस्तयाब करने के साथ ही मुख्य आरोपी को पकड़ा जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम समाप्त किया और उन्होंने कहा कि आगामी 7 दिनों में कोई नतीजा नहीं निकला तो उसके बाद जिले में बड़े स्तर पर उग्र आंदोलन करेंगे.