पोकरण (जैसलमेर). पोकरण शहर के नगरपालिका की भूमि पर लंबे समय से भू-माफिया की ओर से किए गए अतिक्रमण पर पालिका प्रशासन की ओर से गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. इस कारण नगर पालिका प्रशासन को करोड़ों रुपए की कीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. एक साथ करोड़ों रुपए की जमीन को मुक्त करने के कारण शहर के भू-माफिया में फिर से खलबली मच गई.
पालिका की भूमि पर सूचना देने के बावजूद कई भू-माफिया की ओर से लंबे समय से अतिक्रमण किया जा रहा था. इस दौरान पालिका प्रशासन ने फिर से एक दिवसीय अभियान चलाकर भू-माफिया में खलबली मचा दी, जिस कारण भू-माफिया की ओर से किए गए अतिक्रमणों पर जेसीबी चलती नजर आ रही है.
पढ़ें:कोटा उत्तर नगर निगम की बैठक में हंगामा, कांग्रेस की महिला पार्षद ने भाजपा की महिला पार्षद को मारा थप्पड़
नगरपालिका क्षेत्र में लंबे समय से भू-माफिया की ओर से किए गए अतिक्रमण को लेकर पालिका प्रशासन की ओर से एक बार फिर से एक दिवसीय अभियान शुरू कर पालिका की भूमि पर किए गए अतिक्रमणों पर जेसीबी चलाई गई. इस कारण गुरुवार को पालिका की भूमि पर अतिक्रमण हटाकर करोड़ों की जमीन से मुक्त कराया गया. वहीं पालिका टीम की ओर से एक दिन पूर्व टीम गठित कर पालिका की टीम की ओर से सूर्यउदय के साथ ही अतिक्रमणों पर जेसीबी चलाई गई. जिस पर कई अतिक्रमणकारियों के होश उड़ गए.
नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी तौफिक अहमद ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमणकारियों को पालिका की भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने की अपील की. उन्होंने बताया कि पालिका की भूमि पर अतिक्रमण करने से पहले अतिक्रमणकारियों को माइक एवं सूचना प्रसारण के माध्यम से अतिक्रमण नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पालिका की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.