जैसलमेर.नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरहदी जिले जैसलमेर में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 16 नवम्बर को होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर इस बार सरहदी जिले जैसलमेर के शहरी इलाके में 45 वार्डों में चुनाव होगा. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस जहां सत्ता में होने के चलते बोर्ड पर अपने कब्जे का दावा कर रही है वहीं भाजपा का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार से पिछले एक साल में नाराजगी का जवाब इस बार के निकाय चुनाव में जनता देने वाली है. लिहाजा बोर्ड भाजपा का ही बनेगा, हालांकि इन सब के बीच मतदाता फिलहाल मौन ही है.
निकाय चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर जहां कांग्रेस द्वारा आवेदन मांगे गये थे. आवेदनों पर मंथन किये जाने के बाद अंतिम सूची जयपुर भेजी जा चुकी है. लेकिन कांग्रेस में जैसलमेर विधायक रूपाराम और जिले से कैबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के सूची में अपने-अपने चहेतों के नामों को लेकर विवाद की खबरें भी सामने आ रही हैं.