राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नहरी क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूबने 5 साल बच्चे की मौत, बेटी व मां को किया रेफर - Rajasthan Hindi news

जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र के 113 आरडी के पास खेत में बनी पानी की डिग्गी में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि उसकी मां व 3 साल की बहन को (Three Drowned in water tank in Jaisalmer) मोहनगढ़ अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Mother son and daughter Drowned in water tank
Mother son and daughter Drowned in water tank

By

Published : Dec 7, 2022, 9:39 PM IST

मोहनगढ़ (जैसलमेर).जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 113 आरडी के पास खेत में बनी पानी की डिग्गी (Three Drowned in water tank in Jaisalmer) में खेलते समय दो बच्चे गिर गए. उन्हें बचाने के लिए मां ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी. पानी में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं 3 साल की बेटी व मां बेहोश हो गई.

तीनों को निजी वाहन की सहायता से मोहनगढ़ अस्पताल लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने 5 साल के बच्चे (Mother son and daughter Drowned in water tank) को मृत घोषित कर दिया. वहीं मां व बेटी का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस को सूचना मिलने पर थानाधिकारी भवानी सिंह मय जाप्ते के अस्पताल पहुंचे. परिजनों के बयान लेकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें. Bikaner MinorSiblings Death: आंगन में खेल रहे थे मासूम, घर में बने कुंड में डूबने से मौत

जानकारी के अनुसार नहरी क्षेत्र के 113 आरडी के पास 30 SBS पर खेत में बनी डिग्गी में सूरज (5) व भवयिया (3) खेलते-खेलते गिर गए. मां बधू देवी ने भी भाग कर दोनों बच्चो को बचाने के लिए डिग्गी में छलांग लगा दी. दोनों बच्चों को निकाल कर निजी बहन की सहायता से तीनों को मोहनगढ़ अस्पताल लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मां व भवयिया को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details