मोहनगढ़ (जैसलमेर).जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 113 आरडी के पास खेत में बनी पानी की डिग्गी (Three Drowned in water tank in Jaisalmer) में खेलते समय दो बच्चे गिर गए. उन्हें बचाने के लिए मां ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी. पानी में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं 3 साल की बेटी व मां बेहोश हो गई.
तीनों को निजी वाहन की सहायता से मोहनगढ़ अस्पताल लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने 5 साल के बच्चे (Mother son and daughter Drowned in water tank) को मृत घोषित कर दिया. वहीं मां व बेटी का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस को सूचना मिलने पर थानाधिकारी भवानी सिंह मय जाप्ते के अस्पताल पहुंचे. परिजनों के बयान लेकर शव परिजनों को सौंप दिया.