जैसलमेर:किशनगढ़ क्षेत्र में BSF की फायरिंग रेंज (Kishangarh Firing Range) में आज सुबह फायरिंग अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फटने से 8 जवान घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब फ्रंटियर की 136 वीं बटालियन के जवान फायरिंग अभ्यास के लिए किशनगढ़ आए हुए थे. घायल जवानों को रामगढ़ के सरकारी सामुदायिक केंद्र (Ramgarh Community Health Centre) लाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. उपचार के दौरान 1 जवान की मौत हो गई जिसका नाम संदीप कुमार बताया जा रहा है.
BSF के उच्चधिकारी मौके पर पहुंच गए है और मामले की जांच की की जा रही है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. फिलहाल, प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मी जवानों को जैसलमेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें-Military Exercise : पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय जवानों ने दिखाया शौर्य, जैसलमेर में वॉर एक्सरसाइज
घायल जवानों के नाम...
136वीं वाहिनीं के जवान शिवराज यादव, मनिन्दर मेहतो, पी. सी. सैनी, जी. वी. राव, प्रीतमसिंह तथा 73वीं वाहिनीं के मधु बागची, सौरभ कुमार व 116वीं वाहिनीं के किरण कुमार घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर रेफर कर दिया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मृतक जवान के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
फटा मोर्टार, 1 जवान की मौत 8 घायल क्या है पूरा मामला...
किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में बीएसएफ की रूटीन एक्सरसाइज के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई, जिसकी पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है. घायलों का रामगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जैसलमेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार सभी घायल अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.