पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण की लाठी थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 35 किलो डोडा पोस्त की खेप बरामद की है. साथ ही मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- झालावाड़: 185 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 3 फरार
लाठी एसएचओ अचलाराम ढ़ाका ने बताया कि एसपी डॉ. अजय सिंह, एएसपी विपिन शर्मा, सीओ मोटाराम चौधरी के निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर लाठी थाना क्षेत्र के एक नलकूप पर मय एसएचओ दबिश देकर 1 क्विंटल 35 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त की बड़ी खेप को बरामद किया है. साथ ही मामले में मौके से विकास नामक एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.