राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: पोकरण में 1 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त बरामद, तस्कर गिरफ्तार - Pokaran News

पोकरण की लाठी पुलिस ने शुक्रवार को 1 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त की खेप बरामद की है. साथ ही मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

Pokaran police action,  Pokaran News
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2021, 5:55 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण की लाठी थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 35 किलो डोडा पोस्त की खेप बरामद की है. साथ ही मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- झालावाड़: 185 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 3 फरार

लाठी एसएचओ अचलाराम ढ़ाका ने बताया कि एसपी डॉ. अजय सिंह, एएसपी विपिन शर्मा, सीओ मोटाराम चौधरी के निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर लाठी थाना क्षेत्र के एक नलकूप पर मय एसएचओ दबिश देकर 1 क्विंटल 35 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त की बड़ी खेप को बरामद किया है. साथ ही मामले में मौके से विकास नामक एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

एसएचओ ने बताया कि डोडा पोस्त की सप्लाई होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दे दिया. लाठी पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रही है.

झालावाड़ में 3 तस्कर गिरफ्तार

झालावाड़ जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले की अकलेरा थाना पुलिस ने इलाके के तारज रोड पर नाकाबंदी के दौरान 3 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 20 लाख रुपए कीमत की अवैध मादक पदार्थ 185 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details