जैसलमेर.जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को अचानक हुए बम धमाकों से अफरा तफरी मच गई. एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहनों के सायरन से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और जिले के मीडियाकर्मी और अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे तब जाकर मालूम पड़ा कि ये मॉक ड्रिल है, तो सभी ने राहत की सांस ली.
जैसलमेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बम धमाके की घटना पर त्वरित एक्शन को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. शुक्रवार 19 मार्च को जैसलमेर में सूचना मिली कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बम का धमाका हुआ है और यहां 95 लोग कॉलेज में फंसे हुए है और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो गए है.