राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल OPD सेवा का किया जा रहा है संचालन, अब तक 47 गांवों में 1654 मरीजों को मिला लाभ - जैसलमेर में ग्रामीण को लाभ

जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्रों में आम जन को चिकित्सा सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल ओपीडी सेवा का संचालन किया जा रहा है. जो ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है.

Jaisalmer news,  mobile opd in jaisalmer,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  जैसलमेर में मोबाइल ओपीडी सेवा,  जैसलमेर में ग्रामीण को लाभ
मोबाइल ओपीडी सेवा

By

Published : May 2, 2020, 1:48 PM IST

जैसलमेर.कोरोना वायरस संक्रमण काल में जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्रों में आम जन को चिकित्सा सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल ओपीडी सेवा का संचालन किया जा रहा है. जो ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. जिले में 5 मोबाइल मेडिकल वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को मोबाइल ओपीडी सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है मोबाइल OPD

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीके बारूपाल ने बताया कि जिले में 23 अप्रेल को शुरू की गई इस सेवा से अब तक जिले के कुल 47 गांवों में 1 हजार 654 मरीजों को आवश्यक उपचार, परामर्श और दवाइयाँ प्रदान कर लाभान्वित किया गया है. साथ ही मोबाइल ओपीडी सेवा अन्तर्गत 83 गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान की गई है.

पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश में बीते 12 घंटों में संक्रमण के 12 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 2,678 पर

जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम अजय सिंह कडवासरा ने बताया कि शुक्रवार को जिले के खींवसर, सांकडिया, छोडिया और राधवा गांवों में चिकित्सा दलों ने मोबाईल ओपीडी सेवा के माध्यम से कुल 94 मरीजों को आवश्यक उपचार, परामर्श और दवाइयाँ प्रदान कर लाभान्वित किया. साथ ही ये सेवा आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी और ग्रामीण इलाकों में आमजन को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details