जैसलमेर.कोरोना वायरस संक्रमण काल में जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्रों में आम जन को चिकित्सा सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल ओपीडी सेवा का संचालन किया जा रहा है. जो ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. जिले में 5 मोबाइल मेडिकल वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को मोबाइल ओपीडी सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीके बारूपाल ने बताया कि जिले में 23 अप्रेल को शुरू की गई इस सेवा से अब तक जिले के कुल 47 गांवों में 1 हजार 654 मरीजों को आवश्यक उपचार, परामर्श और दवाइयाँ प्रदान कर लाभान्वित किया गया है. साथ ही मोबाइल ओपीडी सेवा अन्तर्गत 83 गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान की गई है.