जैसलमेर. प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार के विधायक बाडाबंदी पार्ट-2 के तहत जैसलमेर पहुंच चुके हैं. जैसलमेर के तपते रेगिस्तान में सूर्यगढ़ होटल से गर्मा रही सियासत के बीच आज सरहदी जिले में सरकार की पहली सुबह खुशनुमा रही. ईद के मौके पर जहां मुस्लिम विधायकों ने होटल से ही ईद की नमाज अदा की. वहीं बाकी विधायकों ने भी स्वर्णनगरी से ही सूर्यदेवता को नमन किया.
अल सुबह जहां विधायकों ने योगा और होटल की जिम में व्यायाम किया. वहीं होटल में ही बनी गौशाला और अस्तबल में भी विधायक गायों को घास खिलाते और घोडों को सहलाते हुए दिखाई दिए. होटल के लॉन में सभी विधायक एकत्र हुए और आगामी रणनीति को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दिए.
गौरतलब है कि जैसलमेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फेवरेट जगह रही है. चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में या फिर संकट में, हमेशा गहलोत ने जैसलमेर की भारत-पाक सीमा स्थित तनोट माता मंदिर में आस्था जताई है. ऐसे में इस संकट से उबरने के लिए भी गहलोत अपने विधायकों के साथ सरहदी तनोट माता मंदिर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना जैसलमेर, बचे हुए विधायक आ सकते हैं आज