राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री सहित विधायकों ने किए तनोट माता के दर्शन, विक्ट्री साइन बना बताया ये संदेश - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साथी मंत्रियों के साथ मंगलवार को जैसलमेर पहुंचे हैं. इसी बीच पिछले 11 दिनों से होटल सूर्यगढ़ में रुके 9 विधायकों के साथ खेल मंत्री अशोक चादंना तनोट माता मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विक्ट्री साइन बना कर संदेश दिया कि राजस्थान का सियासी संग्राम थम गया है.

minister at tanot temple,  Jaisalmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Jaisalmer tanot temple,  Tanot Mata in jaisalmer,  राजस्थान का सियासी संग्राम,  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  जैसलमेर तनोट माता मंदिर
थम गया सियासी संग्राम

By

Published : Aug 11, 2020, 5:02 PM IST

जैसलमेर.सोमवार दिनभर दिल्ली से लेकर जयपुर तक चले घटनाक्रम के बाद अब प्रदेश में पिछले एक महीने से चल रहा सियासी संग्राम अब थमता दिखाई दे रहा है. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साथी मंत्रियों के साथ मंगलवार को जैसलमेर पहुंचे है. इसी बीच जैसलमेर में पिछले 11 दिनों से होटल सूर्यगढ़ में रूके 9 विधायकों के साथ खेल मंत्री अशोक चादंना भारत-पाक सीमा स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने माता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की है.

खेल मंत्री सहित विधायकों ने किया तनोट माता के दर्शन

पिछले कुछ दिनों से लगातार मंत्री और विधायक तनोट माता के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. खेल मंत्री अशोक चांदना के साथ विधायक प्रशांत बैरवा, विजयपाल सिंह, दानिश अबरार, सुंदर दर्शन, चेतन डूडी, महेंद्र विश्नोई, रोहित बोहरा, जोगेन्द्र और पानाचंद ने तनोट माता मंदिर पहुंच माता के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर परिसर से बाहर आने के बाद सभी ने विक्ट्री साइन बनाया जो ये कह रहा था कि प्रदेश में जो पिछले कई दिनों से सियासी उठापटक चल रही थी अब उस पर माता के आशीर्वाद से पार पा लिया गया है.

पढ़ेंः पायलट की 'घर वापसी' के बाद BJP पर बरसे गहलोत, कहा- हमारे साथियों ने धज्जियां उड़ा दी...

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, शांति धारीवाल, प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक संयम लोढ़ा और रामकेश मीणा के साथ जैसलमेर पहुंचे हैं. इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा और रामकेश मीणा भी एक फोटों में विक्ट्री साइन बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार को होटल सूर्यगढ़ में विधायक दल की बैठक लेंगे. जिसमें सचिन पायलट सहित अन्य बागियों की वापसी के संबंध में आलाकमान से जो निर्देश मिले हैं उसे साझा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details