जैसलमेर.सोमवार दिनभर दिल्ली से लेकर जयपुर तक चले घटनाक्रम के बाद अब प्रदेश में पिछले एक महीने से चल रहा सियासी संग्राम अब थमता दिखाई दे रहा है. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साथी मंत्रियों के साथ मंगलवार को जैसलमेर पहुंचे है. इसी बीच जैसलमेर में पिछले 11 दिनों से होटल सूर्यगढ़ में रूके 9 विधायकों के साथ खेल मंत्री अशोक चादंना भारत-पाक सीमा स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने माता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की है.
पिछले कुछ दिनों से लगातार मंत्री और विधायक तनोट माता के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. खेल मंत्री अशोक चांदना के साथ विधायक प्रशांत बैरवा, विजयपाल सिंह, दानिश अबरार, सुंदर दर्शन, चेतन डूडी, महेंद्र विश्नोई, रोहित बोहरा, जोगेन्द्र और पानाचंद ने तनोट माता मंदिर पहुंच माता के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर परिसर से बाहर आने के बाद सभी ने विक्ट्री साइन बनाया जो ये कह रहा था कि प्रदेश में जो पिछले कई दिनों से सियासी उठापटक चल रही थी अब उस पर माता के आशीर्वाद से पार पा लिया गया है.