राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में चार राउंड फायरिंग, दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला - rajasthan hindi news

जैसलमेर के पोकरण में जमीन विवाद को लेकर चार राउंड फायरिंग की. दबंगों ने घर में घुसकर हमला किया. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्राणीणों ने उसे दबोच लिया.

पोकरण में जमीन विवाद में फायरिंग
पोकरण में जमीन विवाद में फायरिंग

By

Published : Apr 10, 2023, 3:10 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). पाकिस्तान सीमा से सटे नाचना थाना क्षेत्र के सांकड़ियां गांव में बदमाशों ने जमकर उत्पात किया जिससे ग्रामीण दहशत फैल गई है. नाचना थाना क्षेत्र के सांकडियां गांव के एक परिवार के घर पर देर रात्रि बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया. पीड़ित परिवार की कार को बदमाशों ने बोलेरो से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त भी कर दिया और फिर फरार हो गए.

घटनास्थल पर कई फायर किए गए तो कई जिंदा कारतूस भी पड़े मिले हैं. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात्रि को दो बोलेरो गाड़ियों में सवार बदमाश सांकड़ियां गांव के एक घर के पास आकर हंगामा करने लगे. बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की. गोलियों की आवास सुनकर जुटे ग्रामीणों ने बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया. इस दौरान एक बोलेरो रेत में फंस गई तो ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. उनके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है क कि मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है.

पढ़ें.पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 200 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ और हथियार बरामद

पढ़ें.Jaipur Mobile Thief: पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 अपराधी गिरफ्तार

बदमाशों की बोलेरो गाड़ी में बिखरे कारतूसों से शॉर्ट सर्किट होने के कारण गाड़ी में आग लग गई. ग्रामीणों ने हमले की सूचना नाचना पुलिस को दी जिस पर देररात्रि को फोर्स ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है. बाकी बदमाश बदूंके लहराते हुए दूसरे बोलेरो से फरार हो गए. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details