पोकरण (जैसलमेर). पाकिस्तान सीमा से सटे नाचना थाना क्षेत्र के सांकड़ियां गांव में बदमाशों ने जमकर उत्पात किया जिससे ग्रामीण दहशत फैल गई है. नाचना थाना क्षेत्र के सांकडियां गांव के एक परिवार के घर पर देर रात्रि बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया. पीड़ित परिवार की कार को बदमाशों ने बोलेरो से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त भी कर दिया और फिर फरार हो गए.
घटनास्थल पर कई फायर किए गए तो कई जिंदा कारतूस भी पड़े मिले हैं. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात्रि को दो बोलेरो गाड़ियों में सवार बदमाश सांकड़ियां गांव के एक घर के पास आकर हंगामा करने लगे. बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की. गोलियों की आवास सुनकर जुटे ग्रामीणों ने बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया. इस दौरान एक बोलेरो रेत में फंस गई तो ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. उनके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है क कि मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है.