जैसलमेर. अल्पसंख्यक मामले ,वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद रविवार से दो दिवसीय दौर पर जिले में है. बता दे कि मंत्री ने बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान का थाली बजाकर आगाज किया.
उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने के संबंध में विशेष जोर देते हुए कहा कि हमें अपनी बालिकाओं को उच्च शिक्षा अर्जित कराने पर विशेष ध्यान देना चाहिए और अपनी बेटियों को उत्कृष्ठ अध्य्यन कार्य के लिये अधिकाधिक विद्यालयों से जोड़ कर शिक्षण कार्य हेतु प्रेरित करें. ताकि वे बेहतरीन शिक्षा पाकर काबयाबी हासिल कर अपने गांव और जिले का नाम रौशन कर सकें.