जैसलमेर.प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सोमवार को जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा से विधायक और प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने पत्रकार वार्ता की. सालेह मोहम्मद ने सभी को 2 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर बधाई दी और कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना काल और आचार संहिता के बावजूद प्रदेश की जनता के हित के लिए कई कार्य किए.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान सरकार सहित गहलोत की तारीफ कर अन्य राज्यों को राजस्थान की तर्ज पर कोरोना रोकथाम के लिए कार्य करने की सलाह दी थी. गहलोत सरकार वादों के साथ प्रदेश में सत्ता में आई थी, उन पर वह खरी उतरी और जनता से किए गए वादों में लगभग 50% वादे गहलोत सरकार ने पूरे भी किए. इसके साथ ही लगभग 30% जो कार्य हैं वो प्रक्रिया में है और जल्द ही पूरे होंगे.