जैसलमेर. प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद 13 मार्च शनिवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया.
कैबिनेट मंत्री ने जिले के सियाम्बर गांव में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए गांवों के विकास तथा ग्रामीणों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों, लोक चेतना एवं उन्नति के उद्देश्य से जारी अभियानों आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की और इनका लाभ उठाने के लिए पहल करने का आह्वान किया.
जन सहभागिता विस्तार पर जोर
मंत्री ने इस दौरान कहा कि जन-जन को विकास की मुख्य धारा से लाभान्वित करने के लिए सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा इससे जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी मुहैया कराने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना जरूरी है, तभी जन सहभागिता का विस्तार होगा और इससे लक्ष्यों में आशातीत सफलता प्राप्त हो पाएगी. इसके लिए जनता का जागरुक और शिक्षित होना सबसे बड़ी अनिवार्यता है और इस दिशा में सभी को मिलजुलकर प्रयास करने की आवश्यकता है.