राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद का जैसलमेर दौरा, ग्रामीणों ने सुनी जनसुनवाई - Jaisalmer news

मंत्री सालेह मोहम्मद 13 मार्च शनिवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जन समस्या सुनी और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया.

Jaisalmer news, सालेह मोहम्मद
सालेह मोहम्मद 13 मार्च शनिवार को जैसलमेर दौरा

By

Published : Mar 13, 2021, 10:46 PM IST

जैसलमेर. प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद 13 मार्च शनिवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

कैबिनेट मंत्री ने जिले के सियाम्बर गांव में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए गांवों के विकास तथा ग्रामीणों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों, लोक चेतना एवं उन्नति के उद्देश्य से जारी अभियानों आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की और इनका लाभ उठाने के लिए पहल करने का आह्वान किया.

जन सहभागिता विस्तार पर जोर

मंत्री ने इस दौरान कहा कि जन-जन को विकास की मुख्य धारा से लाभान्वित करने के लिए सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा इससे जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी मुहैया कराने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना जरूरी है, तभी जन सहभागिता का विस्तार होगा और इससे लक्ष्यों में आशातीत सफलता प्राप्त हो पाएगी. इसके लिए जनता का जागरुक और शिक्षित होना सबसे बड़ी अनिवार्यता है और इस दिशा में सभी को मिलजुलकर प्रयास करने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें.Special: राजनीतिक नियुक्ति के लिए कार्यकर्ताओं के करना होगा उपचुनाव तक इंतजार, प्रदेश कांग्रेस ने अब तक नहीं लिए हैं नाम

समस्याओं का प्राथमिकता से होगा समाधान

इस दौरान ग्रामीणों ने पानी-बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आवागमन आदि से जुड़ी सेवाओं तथा सुविधाओं के बारे में मंत्री से विशेष प्रयासों का आग्रह किया. इस पर मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी तमाम समस्याओं के निराकरण के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों के आधार पर प्राथमिकता से कार्य कराए जाएंगे.

साथ ही समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आये हुए है और रविवार 14 मार्च को दोपहर 12:30 बजे जैसलमेर से चण्डालिया(सोजत) के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details