राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिछली सरकार ने अल्पसंख्यक विभाग का भट्ठा बैठा दिया, वर्तमान सरकार कर रही कार्य: मंत्री सालेह मोहम्मद - बजट में सौगात

राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार को अपने जैसलमेर दौरे के दौरान पत्रकार वार्ता कर अल्पसंख्यक विभाग को बजट में विभिन्न सौगातें देने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही की कहा कि पिछली सरकार ने अल्पसंख्यक विभाग का भट्ठा बैठा दिया था, लेकिन वर्तमान सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रयासरत है.

Jaisalmer news, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद
जैसलमेर में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने की पत्रकार वार्ता

By

Published : Mar 1, 2021, 5:43 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद रविवार को जैसलमेर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता कर अल्पसंख्यक विभाग को बजट में मुख्यमंत्री की ओर से विभिन्न सौगातें देने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया. मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में इस विभाग का भट्ठा बैठा दिया था और कोई कार्य नहीं किया, लेकिन वर्तमान गहलोत सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रयासरत है. पिछले 2 वर्षों में ही कई कार्य उनके विभाग की ओर से किए गए हैं.

जैसलमेर में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने की पत्रकार वार्ता

पढ़ें:कोविड-19 टीकाकरण का तृतीय चरण आज से हुआ शुरू, वरिष्ठ नागरिकों का हो रहा है टीकाकरण

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हाल ही में घोषित हुए बजट में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रदेश के 8 जिलों में छात्रावासों की घोषणा की गई है. साथ ही 4 आवासीय विद्यालयों की भी घोषणा की गई है, जो नवोदय विद्यालय की तर्ज पर कार्य करेगी. इसमें चौहटन (बाड़मेर) में बालिका आवासीय विद्यालय भी शामिल है. मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि इस बार के बजट में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के साथ-साथ अल्पसंख्यक वर्ग के लिए भी 100 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट की घोषणा की गई है, जिससे आवश्यकता अनुसार उसका उपयोग किया जा सके.

पढ़ें:RU में गरमाई सियासत, ABVB का धरना और कुलपति सचिवालय का घेराव, NSUI ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग को बने हुए 9 वर्ष हो गए हैं, लेकिन पिछली भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में इस विभाग में कोई कार्य नहीं किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल में जो घोषणा की थी, वो भी भाजपा ने पूरी नहीं की. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान गहलोत सरकार ने अपने इस कार्यकाल में अब तक अल्पसंख्यक वर्ग के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देते हुए नए छात्रावासों की स्थापना के साथ-साथ मॉडल मदरसा और कौशल विकास केंद्र आदि स्थापित किए हैं. वहीं, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कई लोग अल्पसंख्यक वर्ग के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें अगर राजनीति करनी ही थी तो 5 वर्ष पहले वो अपनी आवाज उठाते, जब कोई कार्य नहीं हो रहे थे, वर्तमान सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details