राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईद उल फितर और अक्षय तृतीया को लेकर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील

14 मई को देश भर में ईद मनाई जाएगी. ऐसे में राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्ग से अपील की है कि जिस तरीके से उन्होंने रमजान के पाक महीने में घरों में रहकर इबादत की है, उसी प्रकार ईद के त्यौहार पर भी घरों में रहकर अपनों के साथ इसे मनाएं.

जैसलमेर हिंदी न्यूज,Rajasthan Hindi News  Rajasthan Corona Case
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने लोगों को घर पर ही ईद मनाने की अपील की

By

Published : May 13, 2021, 9:52 PM IST

जैसलमेर.देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच 14 मई को ईद उल फितर और अक्षय तृतीया पर्व है. ऐसे में राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्ग से अपील की है कि जिस तरीके से उन्होंने रमजान के पाक महीने में घरों में रहकर इबादत की है, उसी प्रकार ईद के त्यौहार पर भी घरों में रहकर अपनों के साथ इसे मनाएं.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने लोगों को घर पर ही ईद मनाने की अपील की

उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया पर अबूझ शादी के सावे होते हैं जिस पर कई शादियां होती है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने सभी से अपील की है इन शादियों को टाला जाए.

पढ़ें-पाक शरणार्थियों को जबरन गांव से निकालने का Video Viral, मंत्री ने दखल देकर सुरक्षित स्थान पर रुकवाया

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यथासंभव प्रयास कर रही है और स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वॉरियर्स भी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ऐसे में उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना कर सरकार का सहयोग करना चाहिए ताकि कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details