जैसलमेर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच एक ओर जहां भाजपा सारे मंत्रियों और विधायकों के जैसलमेर में बैठने के चलते कामकाज प्रभावित बता रही है. वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सभी सरकारी काम निर्विरोध रूप से हो रहे हैं.
वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने होटल सूर्यगढ़ में खाद्य सुरक्षा से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जाने से पहले मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है, उनके पास स्पष्ट बहुमत है. मंत्री बिश्नोई ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने के लिए उतारू है और चीरहरण के लिए कोशिश कर रही है. ऐसे में वो संगठित रहने के लिए जैसलमेर आए हैं.
पढ़ें-14 अगस्त तक रेगिस्तान के धोरों में रहना नहीं होगा आसान...अभी से छूट रहे 'पसीने'
गजेंद्र शेखावत ने किए घोटाले: मंत्री बिश्नोई
मंत्री सुखराम बिश्नोई ने इस दौरान ऑडियो टेप के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जो ऑडियो टेप है, वह सही है उसमें उन्हीं की आवाज है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इथोपिया देश जिसका नाम भी आम आदमी ने नहीं सुना होगा. वहां गजेंद्र सिंह शेखावत की जमीन है. जिससे ये साफ होता है कि केंद्रीय मंत्री ने घोटाले किए हैं. जिससे उनके पास इतने पैसे आए हैं.
पढ़ें-सीएम गहलोत ने लिए उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय, इसी सत्र में शुरू होंगे 37 नए महाविद्यालय
मंत्री ने कहा कि जैसलमेर शूर वीरों की धरती है. यहां पर 10 वर्षों तक अकाल पड़ा, जिसे लोगों ने झेला और मजबूती से सामना किया. ऐसे में वह भी यहां से प्रेरणा लेकर जयपुर जाएंगे और इन परिस्थितियों से डटकर सामना कर जीत हासिल करेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार पूरे 5 वर्ष तक जनता की सेवा करेगी और सरकार को कोई खतरा नहीं है. वहीं, जैसलमेर में आशा कार्यकर्ताओं की ओर से कांग्रेस सद्बुद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि भगवान बीजेपी को सद्बुद्धि दें.