पोकरण (जैसलमेर).पोकरण नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री शालेह मोहम्मद हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर वार्डवार स्थिति भी जानी है. पोकरण में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी मेहनत कर रहे हैं.
सोमवार को पोकरण के बागर मैदान में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में दोपहर 4 बजे जन सभा होगी. इस सभा में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शालेह मोहम्मद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, जिला प्रभारी श्रवण पटेल और पर्यवेक्षक लीलाधर दैया सहित और कांग्रेसी नेता जन सभा को संबोधित करेंगे.
जैसलमेर: पालिका चुनाव को लेकर मंत्री शालेह मोहम्मद ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक - राजस्थान की ताजा खबरें
जैसलमेर जिले की पोकरण नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. कैबिनेट मंत्री शालेह मोहम्मद ने प्रत्याशियों के साथ बैठक करके वार्डवार स्थिति जायजा लिया. चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें:हैदराबाद के मासूम ने करंट में खोए हाथ-पैर...गुलाबी नगरी ने लौटाई मधु की मुस्कान
मंत्री शालेह मोहम्मद ने कहा कि पोकरण की जनता ने इस बार कांग्रेस का बोर्ड बनाने का मन बना लिया है. नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा इसकी शुरुआत हो चुकी है. वार्ड संख्या 8 से निर्दलीय प्रत्याशी कानाराम मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस ले लिया था. इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता विजयी रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जीत का आगाज कर दिया है जनता कांग्रेस के विकास के साथ है और ऐसे में बोर्ड भी कांग्रेस का ही बनेगा.