जैसलमेर.अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. मंत्री ने बैठक के दौरान कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर किए जा रहे प्रबंध की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कटिबद्ध है. जिला व चिकित्सा प्रशासन हर स्तर पर मरीजों के उपचार के लिए पुख्ता प्रबंध कर रहे है. उन्होंने कहा कि कोरोना से मरीजों को डरने की जरूरत नहीं है सरकार हर संभव उनके उपचार एवं मदद के लिए तत्पर है. मंत्री ने बैठक में जिला एवं चिकित्सा प्रशासन की ओर से कोविड-19 के संबंध में किए गए प्रबंधन की समीक्षा की. उन्होंने मरीजों की स्थिति, उपचार प्रबंधन, ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीनेशन, रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि के बारे में चर्चा करते हुए मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने देने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सुविधानुसार चिकित्सालय में भर्ती करते हुए इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें-गहलोत ने ट्वीट कर साधा निशाना, 'चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल का दाम फिर बढ़ना शुरू'
उन्होंने सैंपल जांच के संबंध में निर्देश किए जांच रिपोर्ट 24 घण्टे में संबंधित व्यक्ति को मिल जाए. जिससे तत्काल रूप से संबंधित का इलाज शुरू हो जाए. बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने जिला प्रशासन की ओर से कोविड प्रबंधन के संबंध में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेम्पल जांच भी दुगनी कर दी गई है एवं सेम्पल जांच की रिपोर्ट भी 48 घण्टे से पहले ही उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने बैठक के दौरान अमर शहीद सागरमल गोपा में तैयार किए जा रहे कोविड केयर सेन्टर कम अस्पताल की भी जानकारी दी. इसमें 70 बेड की व्यवस्था की गई है.
मानव जीवन की रक्षा के लिए टीम भावना से कार्य करें
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि वे इस महामारी में पूर्ण मुस्तैदी के साथ टीम भावना से कार्य करें. साथ ही लोगों को भी प्रेरित करना है कि वे इस महामारी से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन की पालना करें.
ग्राम पंचायतों में कोविड केयर सेन्टर बनाएं
मंत्री ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को कहा कि वे ग्राम पंचायतों के माध्यम से भी ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड केयर सेन्टर चालू कराने एवं उनमें भर्ती किए जाने वाले मरीजों के लिए खाने इत्यादि की व्यवस्था कराएं. उन्होंने जिला मुख्यालय एवं पोकरण में संचालित कोविड केयर सेन्टर का भी प्रभावी ढंग से संचालन कर वहां मरीजों को सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में हो दवाइयों की उपलब्धता
कैबिनेट मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. जिससे मरीजों को निःशुल्क दवा योजना का लाभ मिल सके. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता करने के निर्देश दिए.