जैसलमेर.जिले के भागू के गांव में सोमवार को आयोजित जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के उर्स में (Jashn e Eid Urs of Miladunnabi) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए राज्य के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद (Rajasthan Minority Affairs Minister Shale Mohammad) ने लोगों को मोहम्मद साहब के विचारों से अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब ने सारे जहां को इंसानियत-भाईचारे और मोहब्बत की (Mohammad Saheb taught lesson of love) शिक्षा दी. मोहम्मद साहब जिस मार्ग से गुजरते थे, वहां की एक बुढ़िया हमेशा उन पर कूड़ा फेंका करती थी, लेकिन मोहम्मद साहब ने कभी भी इसका बुरा नहीं माना.
उन्होंने कहा कि एक दिन बुढ़िया ने कूड़ा नहीं फेंका तो मोहम्मद साहब ने मुहल्ले के लोगों से उस बुढ़िया के बारे में पूछा. जिसके बाद उन्हें पता चला कि वो काफी बीमार थी. यह सुनकर मोहम्मद साहब उसके घर गए और उसका कुशलक्षेम जाना. इस वाकया के बाद बुढ़िया को उसके किए पर पश्चतावा हुआ और वह मोहम्मद साहब पर ईमान लाई. इसपर उन्होंने अनगिनत काम किए जो इंसानों की बेहतरी और भलाई के लिए थे.