पोकरण (जैसलमेर).राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद सोमवार को एक दिवसीय पोकरण प्रवास पर रहें. पोकरण प्रवास के दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने पोकरण जैसलमेर सड़क मार्ग पर स्थित जिले के उरमूल परिसर में एच डी एफ सी बैंक के परिवर्तन कार्यक्रम के दौरान और उरमूल समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समग्र ग्राम विकास परियोजना मरुगंधा परियोजना का शुभ आरंभ किया.
बता दें कि शुभारंभ समारोह के दौरान जैसलमेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, एच डी एफ सी बैंक के जगजीत सिंह आनंद, गजेंद्र दीक्षित, अरविंद ओझा सचिव उरमूल समिति पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया और पंचायत समिति प्रधान वहीद उल्लाह मेहर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
वहीं, समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि एच डी एफ सी और उरमूल ट्रस्ट की ओर से यह कार्य सराहनीय है. इनके सहयोग से गांवों का विकास और ग्रामीणों को जो रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिससे लोगों को रोजगार और महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने के कार्य किया जा रहा है.