राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: अतिवृष्टि से खराब हुई फसल का मंत्री सालेह मोहम्मद ने लिया जायजा, जल्द गिरदावरी पूरी करने के दिए निर्देश - crop damaged due to excess rainfall

जैसलमेर जिले में रविवार 21 और 22 मार्च को मौसम मे आये बदलाव से ओलावृष्टि और अतिवृष्टि होने के कारण काश्तकारों की फसलों में हुए नुकसान का जायजा लेने मंत्री सालेह मोहम्मद पहुंचे. मंत्री ने खराब हुई फसल की गिरदावरी को लेकर बैठक की साथ ही जल्द गिरदावरी पूरी करने के निर्देश दिए.

Spoiled by excess rain, Crop Minister Saleh Mohammad,  girdawari in jaisalmer
अतिवृष्टि से खराब हुई फसल का मंत्री सालेह मोहम्मद ने लिया जायजा

By

Published : Mar 25, 2021, 10:52 PM IST

जैसलमेर. जिले में रविवार 21 मार्च और सोमवार 22 मार्च देर रात मौसम मे आये बदलाव से ओलावृष्टि और अतिवृष्टि होने के कारण काश्तकारों की फसलों में नुकसान का जायजा लेने जिले की पोकरण विधानसभा क्षेत्र से विधायक और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद जैसलमेर दौरे पर रहे. गुरूवार 25 मार्च को कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की अध्यक्षता में प्रभावित गांवों में विशेष गिरदावरी के संबंध में जिला कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों से विशेष गिरदावरी के संबंध में चर्चा की तथा प्रभावित ग्रामों में विशेष गिरदावरी के कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को कोरोना के अचानक बढ़ से प्रकोप से भी सतर्क रहने को कहा.

मंत्री सालेह मोहम्मद ने बैठक के दौरान उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियों को सरसों, चना खरीद केन्द्रों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने सहकारी समितियों के अधिकारियों को इस कार्य की नियमित रूप से मोनिटरिंग करने के निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें:बेनीवाल ने गडकरी से की मुलाकात...नागौर में सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर और रोड लाइट की सैद्धांतिक स्वीकृति दी

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बैठक के दौरान सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को फसल कटाई प्रयोग के कार्य को राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनियों के साथ मिलकर अधिकतम एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने अचानक मौसम में आये बदलाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी बीमा कम्पनियों को बीमित किसानों के आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये. इस कार्य में राजस्व विभाग के सभी तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी सहयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details