जैसलमेर. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात और वक्फ बोर्ड मंत्री सालेह मोहम्मद सोमवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. उन्होंने पंचायत समिति सम और जैसलमेर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के 1 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यों को आमजन के समक्ष रखते हुए गहलोत सरकार को जन हितेषी बताया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि 1 साल की अवधि में राज्य सरकार ने जैसलमेर को मेडिकल कॉलेज, पोकरण में ट्रॉमा सेंटर सहित दो पीएचसी और एक सीएचसी जिसकी लंबे समय से मांग चल रही थी, उसकी स्वीकृति जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जैसलमेर जिले में आमजन की पानी, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं का स्थाई समाधान किया है.