राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झारखंड चुनाव परिणाम केंद्र सरकार के जनविरोधी निर्णयों पर तमाचा: मंत्री सालेह मोहम्मद - झारखंड विधानसभा चुनाव

जैसलमेर में सोमवार को अल्पसंख्यक मामलात और वक्फ बोर्ड मंत्री सालेह मोहम्मद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यो को आमजन के समक्ष रखते हुए गहलोत सरकार को जन हितेषी बताया.

जैसलमेर की खबर, Waqf Board Minister Saleh Mohammed
जनता ने एक बार फिर भाजपा को दिखाया आईना- सालेह मोहम्मद

By

Published : Dec 23, 2019, 10:56 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात और वक्फ बोर्ड मंत्री सालेह मोहम्मद सोमवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. उन्होंने पंचायत समिति सम और जैसलमेर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के 1 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यों को आमजन के समक्ष रखते हुए गहलोत सरकार को जन हितेषी बताया.

जनता ने एक बार फिर भाजपा को दिखाया आईना- सालेह मोहम्मद

इस दौरान उन्होंने कहा कि 1 साल की अवधि में राज्य सरकार ने जैसलमेर को मेडिकल कॉलेज, पोकरण में ट्रॉमा सेंटर सहित दो पीएचसी और एक सीएचसी जिसकी लंबे समय से मांग चल रही थी, उसकी स्वीकृति जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जैसलमेर जिले में आमजन की पानी, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं का स्थाई समाधान किया है.

पत्रकार वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने हाल ही में आए झारखंड विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड चुनाव परिणाम केंद्र सरकार की ओर से लिए जा रहे जनविरोधी निर्णय पर तमाचा है.

पढ़ें-पहले हवा तो अब धूप से बदल रही जैसलमेर की तकदीर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने केंद्र सरकार की नीतियों को सिरे से नकारा है, जो कांग्रेस के लिए सुखद परिणाम लेकर आया है. हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद देश की जनता ने एक बार फिर भाजपा को आईना दिखाया है. उन्होंने कहा कि यह देश की जनता का गुस्सा है कि लोग इतनी भारी संख्या में सड़कों पर उतर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details