जैसलमेर. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद इन दिनों जैसलमेर दौरे पर हैं. जैसलमेर दौरे के दौरान मंत्री ने जैसलमेर सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों में टिड्डी दलों द्वारा फसलों की बर्बादी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कई आरोप लगाए.
मंत्री ने कहा, कि उन्हें जानकारी मिली है, कि गुजरात में टिड्डी दलों पर केंद्र ने कीटनाशक का हवाई स्प्रे करवाया है, लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से मांग किए जाने के बावजूद भी उन्हें पर्याप्त संसाधन मुहैया नहीं करवाए जा रहे. मंत्री ने ये भी कहा, कि केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कि टिड्डी दल पड़ोसी देशों से भारत में आ रहा है. अगर केंद्र की भाजपा सरकार जागरूक रहती और पड़ोसी देश समय रहते टिड्डी दलों की सूचना देते तो इस समस्या से निपटा जा सकता था. सालेह मोहम्मद ने कहा, कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है.