राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार समय रहते प्रयास करती तो नहीं होती टिड्डियों से बर्बादी: सालेह मोहम्मद - केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

राजस्थान में टिड्डी दल का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में मंत्री मोहम्मद ने आरोप लगाया है, कि केंद्र सरकार ने टिड्डी दलों को लेकर वक्त रहते स्थिति संभाली होती तो किसानों की इतनी बर्बादी नहीं होती.

राजस्थान में टिड्डी दल का आतंक,  Locust party terror in Rajasthan, tiddi dal, टिड्डी दल, जैसलमेर न्यूज, jaisalmer latest news, मंत्री सालेह मोहम्मद
टिड्डी दल को लेकर मंत्री का केंद्र पर वार

By

Published : Dec 29, 2019, 12:37 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद इन दिनों जैसलमेर दौरे पर हैं. जैसलमेर दौरे के दौरान मंत्री ने जैसलमेर सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों में टिड्डी दलों द्वारा फसलों की बर्बादी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कई आरोप लगाए.

टिड्डी दल को लेकर मंत्री का केंद्र पर वार

मंत्री ने कहा, कि उन्हें जानकारी मिली है, कि गुजरात में टिड्डी दलों पर केंद्र ने कीटनाशक का हवाई स्प्रे करवाया है, लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से मांग किए जाने के बावजूद भी उन्हें पर्याप्त संसाधन मुहैया नहीं करवाए जा रहे. मंत्री ने ये भी कहा, कि केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कि टिड्डी दल पड़ोसी देशों से भारत में आ रहा है. अगर केंद्र की भाजपा सरकार जागरूक रहती और पड़ोसी देश समय रहते टिड्डी दलों की सूचना देते तो इस समस्या से निपटा जा सकता था. सालेह मोहम्मद ने कहा, कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है.

वहीं कैबिनेट मंत्री ने कहा, कि टिड्डी दलों ने किसानों का बहुत नुकसान किया है, जिसकी पूरी भरपाई करना बहुत मुश्किल है. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को प्रस्ताव भेजकर यह मांग की जा रही है, कि जैसलमेर जिले के किसानों को हुए नुकसान का व्यक्तिगत सर्वे करवाया जाए और उन्हें विशेष पैकेज दिलवाया जाए.

यह भी पढे़ं : Special: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए घूम रही केंद्रीय टीम, निगम प्रशासन बेसुध!

सालेह मोहम्मद ने ने कहा, कि टिड्डियों ने जैसलमेर जिले के किसानों का किसी भी प्राकृतिक आपदा से कई गुना ज्यादा नुकसान किया है, जिसे उन्होंने खुद अपनी आंखों से देखा है. उन्होंने बताया, कि राज्य सरकार अपनी तरफ से किसानों को अनुदान पर कीटनाशक उपलब्ध करवाने सहित दूसरे उपाय कर रही है, लेकिन टिड्डी का विषय केंद्र के अधीन है और उनका महकमा ही जोधपुर स्तर पर स्थापित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details