पोकरण (जैसलमेर). मंत्री सालेह मोहम्मद शुक्रवार को कोरोना महामारी को लेकर उप जिला अस्पताल में किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने 90 लाख रुपए की लागत से बन रहे ऑक्सीजन प्लांट स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द प्लांट खड़ा करने के आदेश दिए.
पढ़ें-पायलट खेमे के विधायकों की मांग पर गोविंद डोटासरा की खरी-खरी, सुनें किसके लिए क्या कहा
इस दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. इसके बाद मंत्री ने बीसीएमओ ऑफिस में प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.