राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री सालेह मोहम्मद का पोकरण दौरा, उप जिला अस्पताल में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Rajasthan News

राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद गुरुवार को पोकरण दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने उप जिला अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Jaisalmer News,  Saleh Mohammad Pokaran tour
मंत्री सालेह मोहम्मद का पोकरण दौरा

By

Published : May 21, 2021, 7:25 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). मंत्री सालेह मोहम्मद शुक्रवार को कोरोना महामारी को लेकर उप जिला अस्पताल में किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने 90 लाख रुपए की लागत से बन रहे ऑक्सीजन प्लांट स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द प्लांट खड़ा करने के आदेश दिए.

पढ़ें-पायलट खेमे के विधायकों की मांग पर गोविंद डोटासरा की खरी-खरी, सुनें किसके लिए क्या कहा

इस दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. इसके बाद मंत्री ने बीसीएमओ ऑफिस में प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.

वहीं, आई लव संस्था जैसलमेर ने ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए 90 लाख रुपए की घोषणा की. सालेह मोहम्मद ने कहा कि संस्था की ओर से पांच से सात दिनों में ऑक्सीजन प्लांट तैयार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में 50 ऑक्सीजन बेड भी तैयार होगा, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.

पोकरण में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

पोकरण में लोग कोरोना गाइडलाइन को लेकर जागरूक नहीं दिख रहे हैं. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. साथ ही सड़कों पर लोग बेवजह घूम रहे हैं. पुलिस लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर बार-बार अपील कर रही है, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details