जैसलमेर.हाल ही में प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों की घोषणा हुई है. जिसके तहत आगामी 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक 4 चरणों में चुनाव आयोजित होंगे और जिलों में जिला प्रमुख और पंचायत समितियों में प्रधान चुने जाएंगे. जैसलमेर-बाड़मेर सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आगामी चुनावों में भाजपा की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे.
पंचायत चुनावों पर कैलाश चौधरी का बड़ा बयान पढे़ं:कृषि कानूनों को लेकर कैलाश चौधरी का बयान, किसानों को भ्रमित कर रही है कांग्रेस
प्रधानमंत्री के कामों पर वोट मांगेंगे
चौधरी ने कहा कि भाजपा के में देश और प्रदेश की जनता का विश्वास है और देश के अंतिम छोर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की योजनाओं का जो लाभ पहुंचा है, उसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं तक जाएगा और विकास के नाम पर जनता से मतदान की अपील करेगा. मंत्री ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनावों में जनता सत्य और असत्य, विकास और विनाश, राष्ट्रवाद और अराष्ट्रवाद के बीच चुनाव करेगी. इस क्षेत्र की जनता सोच समझकर मतदान करेगी और हमें विश्वास है कि जैसलमेर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भाजपा जीत कर आएगी.
कांग्रेस ने जनता को ठगा
कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो झूठे वादे किए थे कि बेरोजगारों को प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा और किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जाएगा लेकिन कांग्रेस इसे पूरा नहीं कर पाई, ऐसे में प्रदेश की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. जनता कांग्रेस के जुमलों को समझ चुकी है और इन चुनावों में जनता इसका फैसला करेगी.