जैसलमेर.प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शुक्रवार को बीकानेर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के माध्यम से बाड़मेर और जैसलमेर जिला प्रशासन के साथ वीडियो कांफ्रेंंस की. इस दौरान जैसलमेर के जिला प्रभारी सचिव डॉ. के.के. पाठक और बाड़मेर जिला प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े रहे.
मंत्री ने वीसी में प्रमुख रूप से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचावों के साथ पानी-बिजली, टिड्डी नियंत्रण और सम सामयिक हालातों की विस्तार से समीक्षा की और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. जिले के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागीय वीसी कक्ष में जिला कलेक्टर नमित मेहता के साथ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू, कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी एवं उपनिवेशन विभागीय अतिरिक्त आयुक्त दुर्गेश बिस्सा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई सहित अन्य कई जिलाधिकारी मौजूद रहे.
लॉक डाउन का प्रभावी पालन सुनिश्चित हो
कल्ला ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन की स्थितियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस दौरान सारी व्यवस्थाएं सही रहनी चाहिए. इनमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो. कानून व्यवस्था की पालना में इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि बहुत आवश्यक सेवाओं में किसी को रोका ना जाए. विशेषकर अगर किसी व्यक्ति को दवा या राशन आदि लेने के लिए निकलना पड़े तो उसे मानवीय आधार पर छूट प्रदान की जाए. इसी तरह अगर किसी के घर-परिवार में किसी की मृत्यु होती है और उसे बाहर जाना पड़े तो ऐसे प्रकरणों में भी व्यक्तिगत रूप से जिला कलेक्टर इस विषय में छूट प्रदान करने का कार्य भी करें.
पढ़ें:कोरोना संकट के बीच कौन सुने इन मजदूरों की पीड़ा
जैसलमेर में स्थिति ठीक
जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उपायों के साथ ही इससे संबंधित सभी गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी. जिसमें बताया कि जिले में कुल 35 पॉजिटीव केस आए थ. इनमें से 4 को छोड़कर सभी नेगेटिव आए हैं, जबकि मात्र 4 जनों का ही इलाज चल रहा है. कलेक्टर ने प्रवासी श्रमिकों के अन्य जिलों और राज्यों में रवानगी, बाहर से जैसलमेर आने वाले प्रवासियों, जरूरतमन्दों के लिए प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं आदि के बारे में भी सारी जानकारी दी.
टिड्डी नियंत्रण के लिए ठोस प्रयास करें