जैसलमेर. प्रदेश सरकार के ऊर्जा, कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला रविवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने ओलावृष्टि से हुए खराबी के आंकलन और आगामी दिनों में होने वाली नहरबंदी को लेकर जिला अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार के दो मंत्रियों की जुबानी जंग देखने को भी मिली.
मंत्री बीडी कल्ला ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पर किया पलटवार जहां कैलाश चौधरी ने अपने जैसलमेर दौरे पर देश के वर्तमान हालातों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि जो दंगे करवाने वाले हैं, वो ही हंगामा कर रहे हैं. वहीं इस पर कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के इस बयान पर कहा कि भाजपा की सीएए की जिद्द ही इन दंगों की जड़ है.
पढ़ें-भरतपुर: महिला शक्ति और आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन
मंत्री कल्ला ने कहा कि कांग्रेस देश की आजादी से लेकर अब तक गंगा-जमुनी तहजीब और कौमी एकता को प्रोत्साहित करती रही है, जबकि भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति करती है. बीजेपी का प्रत्येक नारा देश को तोड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा तोड़ो-तोड़ो में विश्वास रखती है, जबकि कांग्रेस देश को जोड़ना चाहती है. मंत्री ने कहा कि राजस्थान की विधानसभा से प्रस्ताव पारित करके भेजा गया कि सीएए पर पुनर्विचार किया जाए. इस कानून को लाने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन बीजेपी की इसे लाने की जिद में अड़ी है जो देश हित में नहीं है और यह सब ही इन दंगों की जड़ है.