जैसलमेर. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के मद्देनजर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ और जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने लोगों से अपील की है कि सतर्क और सुरक्षित रहें और सभी प्रकार के ऐहतियाती उपायों को अपनाने के प्रति गंभीर रहें.
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग ने इसे अत्यधिक गंभीर चक्रवात बताया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार शाम या रात को इसके दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से प्रवेश करने की संभावना है. इसे देखते हुए दो-तीन दिन सभी को सजगतापूर्वक सुरक्षित रहने के लिए पूरी तरह गंभीर और सतर्क रहने की आवश्यकता है. खासकर 18 मई मंगलवार और 19 मई बुधवार को इस चक्रवात का सर्वाधिक असर रहने की चेतावनी दी गई है.
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन इस चक्रवात से संभावित सभी स्थितियों से निपटने के लिए हर संभव प्रयासों में जुटे हुए हैं. तथापि आम जन का भी दायित्व है कि मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें और उसके अनुरूप ऐहतियात बरतें.